बलिया, सितम्बर 9 -- पूर। इलाके के एक गांव की महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया है कि युवक कुछ दिनों पहले नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। दोनों को लखनऊ से बरामद किया गया। इसके बाद पंचायत हुई और समझौता हो गया। महिला का कहना है कि आरोपी ने लड़की के साथ अश्लील वीडियो बनाया है जिसके जरिये वह ब्लैकमेल कर रहा है तथा विरोध करने पर धमकी दे रहा है। एसओ पकड़ी लालमणि सरोज का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...