हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी। काठगोदाम निवासी एक महिला ने वहीं के रहने वाले युवक पर पारिवारिक मामलों में हस्तक्षेप कर माहौल बिगाड़ने, डराने धमकाने और अपमान का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है। वार्ड-37 दमुवाढूंगा निवासी महिला का आरोप है कि मनोज गोस्वामी नाम का युवक कुछ समय पहले उनके संपर्क में आया। अब बेवजह पारिवारिक मामलों में दखलअंदाजी करता है और उनके बच्चों के बीच फूट डाल रहा है। आरोप लगाया कि युवक उसे अश्लील मैसेज भेजता है और बदनाम कर रहा है। महिला का कहना है कि वह अपने चार पुत्रों के साथ रहती है। युवक की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान है। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि मामले में बीएनएस की धारा 351(3), 352 में मुकदमा दर्ज किया है। इधर, आरोपी मनोज गोस्वामी का कहना है कि उस पर लगाए सभी आरोप निराधार हैं। पारिवारिक समस्या बता महिला ने मदद...