उन्नाव, अगस्त 4 -- बारा सगवर। बारा सगवर थाना क्षेत्र के अहिरौरा गांव के रहने वाले गौरी शंकर के बेटे सूरज ने उधार रुपये मांगने पर मारपीट करने वाले युवक पर तहरीर देकर दलित उत्पीड़न सहित मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कराया है। अहिरौरा निवासी सूरज ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही निवासी हिमांशु पुत्र बिन्दा प्रसाद लोधी ने जून माह में पांच हजार रुपये उधार लिए थे। रुपये मांगने पर हिमांशू ने सिर पर ईंट से हमला करते हुए गालियां देने लगा। हिमांशू के चाचा पूर्व प्रधान रमनी ने भी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। सीओ के निर्देश पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...