जौनपुर, नवम्बर 29 -- डोभी। चंदवक थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला की ओर से थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे उसकी 16 वर्षीय बेटी घर से अचानक गायब हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। तहरीर में महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को अनीश निषाद पुत्र सहदेव निषाद निवासी हंकारीपुर थाना बक्शा अपने साथ लेकर कहीं चला गया है। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम किशोरी की तलाश तथा मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...