मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर में युवक पर ताबडतोड फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को ओर गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। तीन आरोपियों को रविवार को पुलिस ने मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। मामले में तीन आरोपी अभी फरार चल रहे है। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है। गांव सलेमपुर में पुरानी रंजिश के चलते गांवके दीपांशु पर आरोपियों ने ताबडतोड फायरिंग की थी। दीपांशु चार गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया था, जिसका उपचार दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है। रविवार को शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड के दौरान राजा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पिस्टल, दो तमंचे व थार कार बरामद की थी। थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार को हत्या के प्रयास में वांछित दीपक निवासी सलेमपुर को गिरफ्तार कर लिय...