गंगापार, सितम्बर 24 -- एक युवक को अवैध असलहे के साथ धमकाना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। भभौरा गांव में दुर्गा स्थापना की रात डीजे की धुन पर कुछ महिलाएं डांस कर रही थीं। इसी में गांव का एक युवक भी पहुंच गया। डांस में एक दूल्हन युवक का हाथ पकड़कर डांस करने लगी। यह बात डांस के समय उपस्थित महिला के देवर को बुरी लगी। वह युवक को भला बुरा कहते हुए देख लेने की धमकी दी तो युवक गुस्से में आ गया। घर पहुंच 315 बोर का अवैध असलहा उठा लाया और युवक पर तान दिया लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ ने असलहा छीन कर नाले में फेंक दिया। घटना की जानकारी पर जेवनिया पुलिस चौकी प्रभारी सुमित त्रिपाठी पुलिस के साथ पहुंच युवक को घर से उठा ले गए। अवैध असलहा व जिन्दा कारतूस बरामद कर युवक के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...