मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 18 -- कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात को दुकान पर खड़े एक युवक पर तमंचे से गोली चला दी, जिसमें युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की मां की ओर से दोनों हमलावरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला आदित्यपुरी निवासी मोहित पुत्र निर्भय सिंह शुक्रवार की देर रात को मोहल्ले में ही एक दुकान पर खड़ा हुआ था। आरोप है कि इसी दौरान दो युवक दुकान पर पहुंचे। किसी बात को लेकर मोहित से कहा सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने गोली चला दी। गोली मोहित के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हमलावर जान से...