लखनऊ, अक्टूबर 30 -- रहीमाबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने रंजिश में एक युवक की डंडों व रॉड से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। रहीमाबाद क्षेत्र के मनकौटी गांव निवासी मुईद का आरोप है कि रंजिश के चलते गांव के ही जीशान हुसैन, अब्दुला हुसैन व दो अज्ञात लोगों ने डंडों और लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित के मुताबिक 29 अक्टूबर की देर रात वह मलिहाबाद से बाइक पर सवार होकर साथी फैसल, अयान के साथ वापस आ रहा था। गांव के निकट उसपर हमला कर घायल कर दिया गया। आरोप है कि हमलावरों ने घर में भी घुसकर पीटा। करंट लगने से मजदूर की मौत लखनऊ। दुबग्गा इलाके में एक मजदूर की बुधवार को करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय मजदूर एक निजी स्कूल में सफाई का काम कर रहा था। दुबग्गा के जेहटा निवासी 41 वर्षीय शमीम मजदूरी कर जीवन यापन...