प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। खुल्दाबाद इलाके में गेहूं पिसाने के गए युवक को डंडे और लोहे की रॉड से पीटकर मरणासन्न कर दिया गया। युवक की जेब से रुपये भी छीन लिए गए। पीड़ित ने खड़क, शिवम, भोला समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज कराई है। खुल्दाबाद सब्जीमंडी निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि दस जुलाई की शाम को वह स्कूटी से गेहूं पिसाने गया था। आरोप है कि तभी गली में डेरी संचालक, उसके साथ खड़क, शिवम, भोला और 15 अज्ञात लोग स्कूटी को जबरन रुकवा लिये और गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो जान से मारने की नीयत से एक राय होकर लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से पीटकर अधमरा कर दिया। मोबाइल छीनकर पटककर फोड़ दिया गया। पीड़ित के जेब से 250 रुपये जबरन निकाल लिए गए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो पीड़ित की जान बची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...