कन्नौज, मई 5 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। एक युवक पर सोते समय शुरू से जानलेवा हमला कर दिया गया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम मिरगावा निवासी राधेश्याम पुत्र कालीचरन ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 30 अप्रैल को वह अपने चबूतरा पर सो रहा था। तभी गांव के मनोज कुमार ने जान से मारने की नीयत से उसकी गर्दन पर छुरी से हमला कर दिया। जिससे वह चोटिल हो गया। मामले में पुलिस ने पीड़ित राधेश्याम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...