हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। इगलास रोड टुकसान निवासी युवक पर जानलेवा हमले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। युवक पर शहर के इगलास अड्डा रेलवे फाटक के निकट दो नामजदों सहित आठ पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान निवासी मुकेश कुमार का बेटा विवेक सोलंकी के साथ मारपीट करने का आरोप है। पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके बेटे के छह हजार रुपए आरोपी शौर्य निवासी गणपति नगर पर उधार थे। बार-बार मांगने पर भी रुपए वापस नहीं कर रहा था। करीब 15 दिन पहले बेटा अपने चचेरे भाई आशु को सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर घर आ रहा था। आरोप है कि तभी तालाब फाटक के पास शोर्य ने बाइक रुकवाकर रुपए मांगने पर बेटे धमकी दी। आरोप है कि दो नव...