रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में रविवार रात कुछ युवकों ने बाइक चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, जगतपुरा निवासी एक युवक ने बताया कि रविवार देर रात वह बाइक से घर जा रहा था। आरोप है कि रविदास मंदिर के पास कुछ युवकों ने उसे रोक कर हमला कर दिया। इसमें उसके सिर और पीठ पर चोटें आ गई। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...