फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- पलवल, संवाददाता। गदपुरी थाना अंतर्गत दबंगों द्वारा एक दलित युवक पर हमला कर उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांव सोफ्ता निवासी लक्की ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गत 2 नवंबर को वह शाम को खाना खाकर घर के बाहर घूम रहा था। वहां गांव निवासी आहद भी घूम रहा था तभी वहां बाइकों पर इक्टठा होकर 15-20 युवक आए। उनको देखकर आमद भाग गया। बाइक सवारों में वंश निवासी हरफली बॉबी करण सहित उसके अन्य दोस्त हथियारों से लैस होकर उसके पास आए और उसे कहने लगे कि वह आमद का दोस्त है। इस बात को लेकर उन्होंने उस पर हथियारों से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर तौर से घायल हो गया। ग्रामीणों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। उक्त हमलावरों ने उसे जाती सूचक शब्द भी कहे और...