कानपुर, जनवरी 1 -- कानपुर, संवाददाता। काकादेव में दबंगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक की हालत गंभीर होने पर हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया। युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। काकादेव के अंबेडकर नगर कच्ची मड़ैया निवासी राधा ने आरोप लगाया कि सोमवार को उनके बेटे सौरभ पर डबल पुलिया में मोहल्ले के अभिषेक, कुन्नू उर्फ ऋषि, आयुष, शिवा और छह अज्ञात लोगों ने ईंट पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसका जबड़ा तीन जगह से टूट गया और गंभीर चोट आई है। हैलट अस्पताल में बेटे को भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने पीजीआई रेफर कर दिया। जिस पर उन्होंने बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एडीसीपी अर्चना सिहं ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...