प्रयागराज, मार्च 5 -- प्रयागराज। धूमनगंज थानाक्षेत्र के राजरूपपुर में एक दर्जन बदमाशों ने शुभम केसरवानी पर जानलेवा हमला किया। उसके सिर पर लोहे की रॉड 'प्रहार करने के बाद आईफोन व 14 हजार रुपये नकदी छीनकर फरार हो गए। घटना 26 फरवरी की रात की बताई गई है। आरोप है कि बदमाशों ने दूसरे दिन पुलिस से शिकायत नहीं करने की धमकी देते हुए घर से बाहर हंगामा मचाया। यहां तक कि हवाई फायरिंग तक की गई। शुभम के अस्पताल से उपचार के बाद घर लौटने पर परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...