बेगुसराय, नवम्बर 9 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था। इसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने गढ़पुरा थाना में रविवार को की है। पीड़ित संजीत कुमार वर्मा ने आवेदन में लिखा है कि बुधवार को वह पेट्रोल भरवाने धर्मपुर पेट्रोल पंप पर गया हुआ था। तभी घात लगाए गंगा वर्मा व जयप्रकाश वर्मा ने धारदार चाकू से मेरी आंखों पर हमला कर दिया। उसके बाद आरोपित ने फोन कर अपने भाई रमेश कुमार वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा और अपने पिता शिवचंद वर्मा को घटनास्थल पर बुलाया। उसके बाद तीनों ने मिलकर मुझे लाठी-डंडा एवं लोहे की छड़ से बेरहमी से प्रहार कर घायल कर दिया। इस क्रम में मेरे जेब से गंगा वर्मा ने पांच हजार रुपए भी छीन लिए जो कि एक फौजी हैं। इसके बाद धमकाया भी कि अगर तुमने पुलिस से शिकायत की तो...