प्रयागराज, अगस्त 13 -- कर्नलगंज क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने पिस्टल से गोली चलाई। मामले में दो नामजद व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। राम प्रिया रोड कर्नलगंज निवासी आशीष कुमार पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दस अगस्त की शाम सात बजे तेलियरगंज निवासी शुभ त्रिपाठी पुत्र हरिओम त्रिपाठी ने घर के मुकदमे के बारे में बात करने के बहाने उन्हें मजार चौराहे के पास बुलाया। वहां शुभ अपने साथी जावेद व चार-पांच अन्य लोगों के साथ मौजूद था। उनके पहुंचते ही वह कार से उतरे और पिस्टल से फायर कर दिया। राहगीरों के के जुटने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...