बुलंदशहर, अक्टूबर 24 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव लखावटी में रास्ते के विवाद को लेकर दबंग लोगों ने एक युवक पर डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया। गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने चार नामजद समेत नौ आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गांव लखावटी निवासी दिनेश शर्मा के मकान के आगे से रास्ता बनाया जा रहा था। इस दौरान गांव के ही केशव, हरीश, प्रशांत, राजेन्द्र अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान दिनेश ने उक्त लोगों से सही रास्ता बनवाने की बात कही। इसी बात से क्षुब्ध होकर उक्त दबंगों ने उसके साथ गाली गलौंच करते हुए डंडों से मारपीट कर डाली। पीड़ित के गुप्तांग और गर्दन को दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित की चीख पुकार को सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से भाग खड़े...