जौनपुर, नवम्बर 27 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। चौकी क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव में मंगलवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि युवक का बायां हाथ और जबड़ा टूट गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि रात करीब आठ बजे वह केराकत बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के ही राजेन्द्र प्रसाद पुत्र सीताराम, मोहित पुत्र राजेन्द्र प्रसाद और साहिल पुत्र संजय ने अपनी दुकान के सामने घेरकर रोक लिया। तीनों ने हमला करके घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...