प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 14 -- कुंडा, संवाददाता। हथिगवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी मौसी का अवैध संबंध गुलाम चिस्ती का पुरवा कुंडा के युवक से हो गया। उसी मामले में उन लोगों से उसका विवाद हो गया था। इसी रंजिश में 13 फरवरी को आरोपी लाठी डंडा लेकर उसके घर पहुंचे और गालियां देने लगे। उसके भाई ने विरोध किया तो उस पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और वह अचेत होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...