गंगापार, नवम्बर 28 -- इलाके के निहाल सिंह का पूरा में शौच के लिए गए युवक पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। गुरुवार की देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया गया। मऊआइमा थाना क्षेत्र के निहाल सिंह का पूरा कल्याणपुर निवासी 20 वर्षीय रिंकू सरोज पुत्र देवनारायण सरोज गुरुवार की शाम लगभग चार बजे शौच करने गया था। उसी दौरान जंगली सुअर ने युवक पर पीछे से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रिंकू तीन भाइयों अंकित, अंशू में सबसे छोटा था। शुक्रवार को बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्...