गिरडीह, मई 16 -- युवक पर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप बेंगाबाद, प्रतिनिधि। एक महिला ने आरोप लगाया कि मंदिर से पूजा कर पति के साथ गुरुवार सुबह जब वह घर वापस लौट रही थी तो एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पति ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने दोनों के साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट की घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस सिलसिले में पीड़िता ने युवक के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। यह मामला सोनबाद पंचायत का है। थाना में दिए गए आवेदन में 24 वर्षीया पीड़िता ने उल्लेख किया है कि उसका पति सूरत में मजदूरी करते हैं। वह दो छोटे छोटे बच्चों के साथ घर पर रहती है। घर पर अकेला देखकर गांव के सुनील मंडल उसके साथ अश्लील हरकत करता है। पीड़िता ने पति और रिश्तेदारों को भी इस मामले से पूर्व में अवगत कराया है। सा...