बदायूं, अक्टूबर 11 -- बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे डाला। क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह नौ अक्टूबर की शाम सात बजे अपने पति की मिलाई करके बदायूं से वापस गांव को लौट रही थी। तभी धनौली और सदरपुर के बीच में उनके गांव निवासी एक युवक ने जबरदस्ती उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...