देवरिया, जनवरी 29 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि मेरे साथ एक गांव का युवक हमेशा छेड़खानी करता रहता हैं। जब भी इसका विरोध करती हूं तो वह मुझे धमकी देता रहता हैं। मामले में किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने एक गांव निवासी युवक अजित मिश्र के विरुद्ध छेड़खानी का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...