फरीदाबाद, अगस्त 31 -- पलवल,संवाददाता। गौढ़ोता गांव में युवक की बाइक का रास्ता रोककर गाली-गलौच देते हुए चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। होडल थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। होडल थाना प्रभारी सोमपाल के अनुसार, गौढ़ोता गांव निवासी राहुल ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने दोस्त हरेंद्र को बाइक से उसके घर छोड़कर वापस अपने घर लौटकर आ रहा था। उसी दौरान करीब साढ़े नौ बजे रात्रि में गांव के ही निवासी वीरेंद्र उर्फ गब्बर ने उसकी बाइक का रास्ता रोक लिया। आरोप है कि उसकी बाइक रुकते ही आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू दी। पीड़ित ने जब आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने अपनी जेब से चाकू निकाला और उसपर हमला कर दिया। आरोप है कि वीरेंद्र ने हाथ में लिया चाकू उसकी छाती, हाथ व...