हापुड़, जुलाई 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर में एक युवक ने चाकू मारकर गांव के ही युवक को घायल कर दिया। जिसके बाद आरोपी युवक से बाइक लूटकर ले गया। पीडि़त ने आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त कुलदीप ने बताया कि गांव के रहने ही रहने वाले एक व्यक्ति ने 5 जुलाई को रास्ते में जाते हुए रोक लिया। चाकू से हमला करते हुए घायल कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए पीडि़त से बाइक लूट ली और धमकी देकर चला गया। पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...