रुडकी, मई 29 -- चाकू से हमला कर युवक को घायल करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। माहीग्रान बंधा रोड निवासी नौशाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र शाहबाज 22 मई को घर से कलियर घूमने गया था। इसी बीच वह नहाने के लिए गंगनहर के पास चला गया। जहां से मासूम निवासी किलकिली साहब कलियर और उसके चार अन्य साथी शाहबाज को बहला फुसलाकर धनौरी की ओर ले गए। आरोप है कि युवकों ने बेटे के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। विरोध करने पर बेटे पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। मौके पर राहगीरों की भीड़ जुटती देख आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर ...