बस्ती, अक्टूबर 1 -- बस्ती। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कटरा खुर्द गांव में आपसी विवाद के चलते एक मजदूर पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, यह घटना बीती रात कटरा खुर्द गांव में हुई। बताया जा रहा है कि नशे में धुत एक युवक के गले पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही दुबौला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान जयेंद्र गुप्ता निवासी नौगढ़, थाना नगर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया, जिन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना। पुलिस के अनुसार, हमले के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा ...