कानपुर, नवम्बर 7 -- चकेरी। रामदेवी चौराहे के पास आरोपित ने पुराने विवाद में युवक को मारापीटा और चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जाजमऊ के जेके कॉलोनी निवासी आदित्य रवि के अनुसार बीती पांच नवंबर को वह रामादेवी चौराहे पर सब्जी लेने गए थे। तभी पुराने विवाद को लेकर इलाके के अमूल्य निधि रस्तोगी नेउन्हें रोक लिया और मारपीटकर चाकू से वार कर लहुलुहान कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया। वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपित को एचएएल कॉलोनी के पास से चाकू के साथ गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...