समस्तीपुर, फरवरी 18 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के कुसैया गुमती के पास सोमवार की शाम एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। जख्मी युवक की पहचान कुसैया गांव के अविनाश कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गया। बता दे युवक अपने घर आ रहा था कि इसी बीच पीछे से बदमाशों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। जो गर्दन के पास लगा। चिल्लाने की आवाज पर गांव वाले दौड़े तो बदमाश भाग खड़ा हुआ। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि सुचना मिली है अबतक किसी ने आवेदन नही दिया है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...