हरिद्वार, मई 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर के विष्णुलोक में दबंगों ने पैसे नहीं देने पर एक युवक पर चाकू और सरिये से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विष्णुलोक कॉलोनी निवासी नाजरीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति सादिक 18 मई की शाम रोजाना की तरह अपनी रेहड़ी के साथ पानी की टंकी के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही सागर, लोकेश और उनके दो अन्य साथियों ने उसका रास्ता रोक लिया और 500 रुपये की मांग करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...