बिजनौर, जुलाई 10 -- क्षेत्र के गांव में एक पक्ष का युवक रात के दो बजे दूसरे पक्ष के व्यक्ति के घर में घुस गया। घर में घुसे युवक को परिजनों ने पहचान लिया और शोर मचा दिया। हालांकि शोर सुनकर युवक मौके से फरार हो गया, लेकिन परिजनों ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी की। वहीं गांव में मामला प्रेम प्रसंग होने की चर्चा भी हो रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। हालांकि आरोपी युवक को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई। क्षेत्र के गांव में एक पक्ष का युवक रात में गांव के ही दूसरे पक्ष के व्यक्ति के घर में घुस गया जिससे परिजनों ने पकड़ लिया। परिजनों ने घर में बंधी गाय को खोलने का आरोप लगाया और पुलिस को सूचना दी। ...