मिर्जापुर, जनवरी 29 -- जिगना। थाना क्षेत्र के एक गाँव में दलित वर्ग की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने पड़ोसी गाँव के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। लड़की की मां की तहरीर पर गोनौरा गाँव के शिवपुर मजरा निवासी दिनेश बिंद के खिलाफ नाबालिग को भगाने व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश राय ने बताया कि बुधवार को नाबालिग लड़की का मेडिकल कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नामजद आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...