प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- प्रतापगढ़। देहात कोतवाली के देवघाट निवासी 38 वर्षीय गिरधारी गिरि रविवार शाम शहर से घर जा रहा था। घर से करीब 200 मीटर पहले कुछ लोगों ने उसे रोका और कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया। जानकारी घर के लोगों को हुई तो दोनों पक्ष के लोग मारपीट करने लगे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घायल गिरधारी को मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। एसओ अभिषेक सिंह सिरोही ने बताया कि मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...