गंगापार, जुलाई 9 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। शराब के नशे में बड़गोहना खुर्द गांव के एक व्यक्ति ने दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति को कुल्हाड़ी से मारकर अधमरा कर दिया है। मारपीट में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के परिजन ने कौंधियारा पुलिस को तहरीर दी है। कार्रवाई की मांग की है। कौंधियारा के ग्राम पंचायत बडगोहना खुर्द निवासी बलिराम पुत्र नचकऊ पटेल ने गांव के ही दूसरे समुदाय के 50 वर्षीय नवाब अली पुत्र मियादिन जोकि बड़गोहना खुर्द गांव में ही सिलाई कढ़ाई का काम कर अपने परिवार का गुजर बसर करता है। देर शाम बाजार से महज कुछ दूरी पर दुकान बंद करके वह पान खाने चला गया। तभी पीछे से बलिराम ने नवाब के ऊपर एक के बाद एक करके कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे नवाब अली गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन नवाब को कर्मा के एक निजी अस्पताल में...