रुडकी, जुलाई 4 -- एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पीड़ित के पिता ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लंढौरा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री को एक युवक एक जुलाई को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित ने अपनी बेटी की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आरोपी के परिजनों से पूछताछ करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बताया कि उनकी बेटी के गायब होने से परिवार सदमे में है और उन्हें डर है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार ने बताया पुलिस ने तहरीर के आ...