रुडकी, अगस्त 14 -- क्षेत्र निवासी एक महिला ने एक युवक पर आरोप लगाया कि 17 वर्षीय पुत्री को अकेली देखकर उसके साथ दुराचार किया गया । पीड़ित ने आरोपी को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की है। लंढौरा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 13 अगस्त की सुबह वह अपनी 17 वर्षीय पुत्री को घर पर छोड़ कर लंढौरा में अपनी बहन से मिलने आई थी। महिला का कहना है कि दोपहर करीब 12 बजे थिथौला निवासी युवक घर आया। आरोप है कि युवक ने किशोरी को घर अकेला देख जबरदस्ती दुराचार किया। यह भी आरोप लगाया कि जाते हुए आरोपी ने पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो परिजनों को जान से मार दूंगा। महिला का कहना है कि जब वह घर पर पहुंची तो पुत्री बदहवाश हालत में मिली। बाद में पीड़ित किशोरी ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। चौकी प्रभारी ...