रुडकी, फरवरी 18 -- खानपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने पड़ोस में रहने वाले एक परिवार की 15 वर्षीय किशोरी को प्रेम जाल में फंसा लिया। किशोरी के परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों के ऊपर नजर रखनी शुरू कर दी। रविवार रात किशोरी अपने घर में थी लेकिन सोमवार को सुबह वह लापता हो गई। परिवार के लोगों ने आसपास पूछा तो पता लगा कि आरोपी युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इसके बाद किशोरी की मां ने खानपुर थाने में नामजद तहरीर दी। एसओ रविंद्र शाह ने बताया कि तहरीर पर अनिकेत के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...