एटा, जून 18 -- एटा। थाना बागवाला के गांव गढ़ी निवासी सत्यवीर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नौ जून को गांव के ही आरोपी महेश सहित चार आरोपियों ने हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि फायर भी किया। जिसमें वह बच गए। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थाना अवागढ़ के गांव तिसार निवासी लल्लू बाबू ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 16 जून को गांव के गुडडू सहित चार आरोपियों ने पीड़ित, पत्नी पर हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...