शामली, दिसम्बर 20 -- कांधला। थाना क्षेत्र के ग्राम गंगेरू में तीन युवकों ने एक युवक व उसके भाई पर बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में युवकों ने रंजिश के चलते गाली-गलौज की, फिर लाठियों-डंडों से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल युवक ने अपना उपचार कराने के बाद तीनों युवकों के विरुद्ध थाने में नामजद तहरीर देकर मामला दर्ज करा दिया है। गांव गंगेरु निवासी शमीम पुत्र अब्दुल हकीम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा साहिद और भतीजा हसाब अपने चाचा रियासत के घर से वापस लौट रहे थे। रास्ते में पंचायत घर के पास जुनैद पुत्र अहसान, सुफियान पुत्र अहसान और मोहसीन पुत्र इस्लाम ने उन्हें रोक लिया। शमीम के अनुसार, युवकों ने पहले उन्हें देखकर गाली गलौच की, फिर उनके बेटे साहिद को देखते ही हाथापाई करने लगे। जब साहिद और हसाब ने विरोध किया तो तीनों युवको...