मैनपुरी, अगस्त 17 -- मोहल्ला ब्रह्मनान निवासी श्रेयश गुप्ता उर्फ बाबू पुत्र जितेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर फायरिंग करने का आरोप लगाया। बताया कि जीटी रोड पर उसकी श्याम इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है। रविवार सुबह दुकान पर बैठा था तभी कस्बे की ही शिवनगर कॉलोनी निवासी एक युवक बाइक द्वारा अवैध असलाह लेकर पहुंचा और उस पर फायर कर दिया। फायर श्रेयश के पेट को छूते हुए निकल गया जिससे वह बाल बाल बच गया। दिनदहाड़े फायर की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आरोपी मौके पर अपने साथी की बाइक पर सवार होकर जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मामले में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच में आये तथ्य...