सुल्तानपुर, जून 26 -- भाभी की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज लंभुआ, संवाददाता स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू तथा लाठी-डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया। भाभी की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्राण घातक हमला करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र कस्बा निवासी शालिनी सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया कि उसके पट्टीदार राम तीरथ सिंह से भूमि विवाद चल रहा है। आए दिन दोनों परिवारों के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता है। मंगलवार को उसके देवर रितेश सिंह घर से बाजार जाने की बात कहकर निकले थे, काफी रात बीत जाने पर भी जब नहीं लौटे तो परिवार परेशान हो गया। उसको फोन किया गया, फोन की घंटी बजती रही, लेकिन फोन नहीं उठा तो दूसरे दिन 25 जून दिन बुधवार की सुबह पता चला कि वह अस्पताल...