प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 30 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के मनोहरा शहाबपुर गांव निवासी 52 वर्षीय संतोष कुमार मिश्रा 28 दिसंबर को दोपहर बाद करीब दो बजे नई बाजार स्थित अपनी दुकान पर बैठा था। आरोप है कि तभी गांव का संतोष सरोज पहुंचा और उस पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। उसने आरोपी को पकड़ लिया। उसके बाद भी आरोपी जान से मारने की धमकी देता रहा। परिजनों ने घायल का सीएचसी में इलाज कराया और आरोपी के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी। पुलिस ने संतोष सरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...