गोरखपुर, फरवरी 19 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के बसडीला निवासी सोनी शुक्ला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के आशुतोष शुक्ला आए दिन नशे में उनके घर आकर गालियां देते हैं। मना करने पर वह मारपीट के लिए उतारू हो जाते हैं। इससे पहले भी पुलिस से लिखित शिकायत की थी। पुलिस के समझाने के बाद कुछ दिन तक ठीक रहा। फिर से वह गाली गलौज कर रहे है। वह जब थाने जा रही थी तो आशुतोष शुक्ला ने उनके ससुर को रास्ते में घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया। आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...