देवरिया, फरवरी 1 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी घर से 24 जनवरी को बाजार करने निकली जो गायब हो गई। इस मामले में किशोरी की मां के तहरीर पर दूसरे गांव के रहने वाले एक युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी की मां ने पुलिस को दिए तहरीर में कही है कि मेरी बेटी 17 वर्ष की है। 24 जनवरी को वह बाजार करने के लिए घर से निकली जो देर शाम तक वापस नही लौटी तो हम सभी परेशान हो गए। उन्होंने एक दूसरे गांव के रहने वाले एक युवक पर बेटी भगाए जाने की तहरीर पुलिस को दी थी। इस मामले में पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के दूसरे गांव के रहने वाला अंकित के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...