मिर्जापुर, मार्च 8 -- अहरौरा। थाना क्षेत्र के टिकरा खड़ंजा मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे आपसी विवाद में एक युवक ने अपने साथी पर गर्दन से हमला कर दिया। जिससे साथी गंभीर रुप से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि टिकरा खड़ंजा मोहल्ले में आपसी विवाद में एक युवक ने अपने साथी 28 वर्षीय सद्दाम खां पुत्र नियाज के गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया है, लेकिन परिजन घटना को छुपाए रखे। लगभग सात बजे घटना की सूचना मिली। जख्मी युवक का वाराणसी में उपचार चल रहा है। विवाद के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मोहल्ले में चर्चा हैकि जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में घटना हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...