गाज़ियाबाद, अक्टूबर 11 -- मारपीट में ससुर के दो दांत टूटे विवाहिता को घर से निकालने का भी आरोप लोनी, सवांददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की नाईपुरा कॉलोनी में दामाद ने तीन साथियों के संग मिलकर ससुर और साले से मारपीट की। पीड़ित साले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दामाद समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की नाईपुरा कॉलोनी निवासी प्रदीप की बहन रिंकी का विवाह उमेश निवासी राज सिटी टीला शहबाजपुर के साथ हुआ था। उन्होंने बताया कि दो माह पहले जीजा और बहन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिस पर जीजा ने बहन के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। आरोप है कि सात सितंबर को जीजा प्रदीप अपने तीन साथियों के साथ उनके नाईपुरा घर पर पहुंचा और वहां मौजूद ससुर जयपाल सिंह के साथ किसी बात को लेकर मारपीट की। मारपीट में आरोपियों...