शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- कलान इलाके के हरेली नेकपुर गांव के नरवीर ने सफाई कर्मी पर जमीन विवाद पर मारपीट का आरोप लगाया है।नरवीर ने बताया कि धर्मपुर नई बस्ती मोड पर उसने नयागांव कुदरासी निवासी गजराज यादव से जमीन खरीदी है। उसी जमीन पर मकान बनवा रहा था। सोमवार शाम सफाई कर्मी आया।जमीन को लेकर विवाद करने लगा।विरोध करने पर जाति सूचक शब्द कहते हुए गालियां देते हुए लात घूसों ईट से पीटना शुरू कर दिया।शोर शराबा होने पर आरोपी सफाई कर्मी छोड़कर भाग गया।पीड़ित नरवीर ने पीआरबी पुलिस 112 को सूचना दी।पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को पीएचसी ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...