बदायूं, फरवरी 25 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। युवक की बिगड़ती हालत देखकर परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। हालांकि परिवार वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है। जिससे मामले को लेकर संदेह बना हुआ है। युवक ने जहर क्यों खाया, इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल युवक का इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...