लखीमपुरखीरी, मई 23 -- जेबीगंज। नेवादा गांव के पास से निकली शारदा नहर में शुक्रवार की शाम को एक युवक ने छलांग लगा दी। इसकी जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। देर रात तक उसकी तलाश करते रहे। बताया जाता हैकि नेवादा गांव में रहने वाले 25 वर्षीय दीपू पुत्र श्रीराम कहार ने शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे शारदा नहर में छलांग लगा दी। शारदा नहर में उसको कूदते देखते ही गांव वालों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर गांव के लोग पहुंच गए और उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात तक गांव वाले उसकी तलाश करते रहे पर कुछ पता नहीं चल सका। दीपू ने खुद छलांग लगाई या वह फिसलकर गिर गया यह पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...